जालंधर : विकास का प्रकाश वार्ड 78 के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और समाज के हर वर्ग का जीवन सरल, सुखद व आनंददायी हो, यही मेरा प्रयास है। मेरा हर क्षण वार्ड के विकास और जनता के कल्याण के लिए समर्पित है। वार्ड 78 का विकास मेरी मांग नहीं मेरी जिद है।यह कहना है कांग्रेस पार्टी के वार्ड 78 के नगर निगम चुनावों में पार्टी उम्मीदवार बंटी अरोड़ा का। उन्होंने कहा कि पहले भी पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के सहयोग व आशीर्वाद से वार्ड के विकास के लिए कई कार्य किये हैं। वार्ड की गलियों व सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर लोगों की मांग के मुताबिक काम किया है और आने वाले दिनों में यह रफ्तार इसी तरह जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड 78 के विकास के लिए वह पूरी तरह संकल्पबद्ध है। विधायक बावा हैनरी के मार्गदर्शन में वार्डवासियों के सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। बंटी अरोड़ा ने वार्ड के सभी आदरणीय मतदाताओं को 21 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी के हक में अपने कीमती मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड के विकास कार्यों को निरंतर जारी रखने हेतु का आग्रह भी किया।







