जिला जालंधर, कपूरथला और पठानकोट के ईआरओ, को मतदाता सूचियों का सुधार ईआरओ नेट और बीएलओ एप के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर:मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब, चंडीगढ़ के निर्देश पर बुधवार को जालंधर, कपूरथला और पठानकोट जिलों के सभी चुनावी पंजीकरण अधिकारियों, ई.आर.ओ. नेट पर बीएलओ एप के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।यहां जिला प्रशासकीय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण सैशन के दौरान एस.डी.एम. पठानकोट काला राम कौंसल पीसीएस सभी ईआरओ को मतदाता सूचियों, कानूनी प्रावधानों, ईआरओ नेट और बीएलओ एप से जुड़ी जरूरी जानकारी दी।IMG 20230927 WA0821 इसके साथ ही उन्हें मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण सैशन में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पठानकोट अंकुरजीत सिंह, एस.डी.एम. फिल्लौर अमनपाल सिंह, एसडीएम नकोदर कंवलजीत सिंह, एसडीएम जालंधर-2 बलबीर राज सिंह, एस.डी.एम. कपूरथला लाल विश्वास बैंस, एसडीएम सुल्तानपुर लोधी जसप्रीत सिंह, एस.डी.एम. भुलत्थ संजीव शर्मा, सचिव आरटीए बी.एस. ढिल्लों, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभावा गुरविंदरजीत सिंह, हरिमंदर सिंह तहसीलदार शाहकोट आदि ने भाग लिया।इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानूनग़ो अधिकारी राकेश कुमार व रमनदीप कौर तथा प्रोग्रामर प्रिया भी उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786