जालंधर ( एस के वर्मा ): बर्लटन पार्क में लगने वाली पटाखा मार्केट के लिए रेड क्रॉस भवन जालंधर में डी,सी,पी लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता की निगरानी में रेड क्रॉस भवन में ड्रॉ प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा कर 20 ड्रा निकाले गए जिसमें ड्रॉ निकलने वालो के नाम की लिस्ट जारी की गई जिसमें यह नवनीत सिंह राणा,तालस घई, मनीष भंडारी,राघव महाजन,राजकुमार दुआ, हरविंदर सिंह गोरा, विष्णु कपूर,अनूप छाबड़ा, सुधीर, कपिल खुराना, गौरव डोगरा, जयदेव शर्मा, सुखविंदर सिंह, अशोक कुमार ,रजत अग्रवाल, अमित कुमार ,जोगिंदर पाल अहूजा, अमित जग्गी ,रीना अरोड़ा ,एवं नीतीश कुमार, का ड्रॉ निकला गया







