जालंधर ( एस के वर्मा ): एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोशिएशन की एक विशेष मीटिंग पंजाब प्रधान सुरेंद्र सिंह कैरों की अध्यक्षता में सर्किट हाउस जालंधर में हुई। जिसमें 100 वें राशन वितरण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। एसोसिएशन ने अपनी कमेटी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है। तथा उनके आई कार्ड वितरित किए गए। अपने संबोधन में पंजाब प्रधान सुरेंद्र सिंह कैरों ने कहा कि नशे का जाल पंजाब में बढ़ता जा रहा है मौजूदा सरकार उचित कार्रवाई नहीं कर रही है इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर सरदार शिंगारा सिंह एन.आर.आई. थाना ने सभी नए मैम्बर को कार्ड वितरित किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर किसी एनआरआई को कोई समस्या आती है तो वह एसोसिएशन से संपर्क कर सकता सरदार शिंगारा सिंह ने जो एनआरआई लड़कियों को शादी करने में धोखा होता है उस पर विस्तार से बताया कि हमें जागरूक होकर रिश्ते करने चाहिए अगर कोई धोखा होता है मौजूद थे। तो वह पीड़ित पक्ष की पूरी मदद करेंगे।इस मौके पर समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि एंटी क्राइम एंटी करप्शन के प्रधान सुरेंद्र सिंह कैरो की रक्षा में जालंधर शहर के साकड़ा उसमें एक विशेष मीटिंग की गई जिसमें कई नए मेंबरों को शामिल किया गया पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि अगर शहर में किसी भी व्यक्ति कि प्रशासन की तरफ से कोई भी दिक्कत परेशानी आ रही है तो वह मारी एंटी क्राइम, एंटी करप्शन एसोसिएशन के साथ जरूर संपर्क करें इसी के साथ ही एंटी क्राइम, एंटी करप्शन जालंधर शहर के कई गरीब परिवारों को राशन वितरण करती है अगर कोई भी व्यक्ति किसी मोहल्ले में गरीब परिवार है और उसके घर में राशन की कमी है तो वह तुरंत एंटी क्राइम एंटी करप्शन के मुख्य कार्यालय या समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा या सोसाइटी के प्रधान सुरिंदर सिंह कैरो से संपर्क कर सकता है अगर आपके इलाके में कोई भी व्यक्ति नशा भेजता है जा तो उस व्यक्ति की सूचना एंटी क्राइम ,एंटी करप्शन के सदस्यों को सूचित करें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा इस मौके पर दलजीत सिंह अरोड़ा कैशियर, हरजिंदर सिंह चटकारा स्टेज सेक्रेटरी, ललित लवली वाइस प्रेसिडेंट, नार्थ सेक्रेटरी शिव कुमार बिला,इंचार्ज जसवंत सिंह, लखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह धर्मकोट, जगदेव नन्द, मोहन लाल अरोड़ा, समाज सेवक जोगिन्द्र पाल शर्मा, सतीश कुमार मिगलानी, रतन लाल हीरा, अनुज सभ्रवाल, सुरेश गुप्ता, सुमन कालीया, देस राज, अनिल सभरवाल, किशन लाल टाण्डा, गुरप्रीत सिंह, कुलदीप कौर गाखल, राज रानी, रमेश रानी, परवीन कुमारी, अमित कालीया, हर्ष कुमार, पंकज, अमनदीप सिंह कोहली, गुरविंदर सिंह काहलवां, नरिन्द्र सैणी तथा अन्य मजूद रहे