

जालंधर : बूटा मंडी में स्थित गुरु रविदास धाम पर नतमस्त होने के लिए कांग्रेस के पूर्व सीएम चरणजीत सिहं चन्नी पहुंचे। जहां उन्होंने माथा टेककर अरदास की। इस मौके पर उनके साथ नोर्थ हल्का के विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा, जिला देहात प्रधान लाडी शेरोवालीया, जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, मैडम मधु रचना व अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज सिर्फ पवित्र धाम पर गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर दर्शन करने के लिए आए है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज गुरु रविदास जी की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे है जो की 24 फरवरी को मनाए जाने वाले श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाश पर्व संबंधी आज शहर में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया और लोगों को गुरु की शिक्षाओं पर चलते मानवता की भलाई के लिए काम करने का न्योता दिया।इस मौके पर सभी देशवासियों को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने संसार को लोक भलाई का मार्ग दिखाया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज गुरु रविदास जी की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे है जो की 24 फरवरी को मनाए जाने वाले श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाश पर्व संबंधी आज शहर में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया और लोगों को गुरु की शिक्षाओं पर चलते मानवता की भलाई के लिए काम करने का न्योता दिया।इस मौके पर सभी देशवासियों को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने संसार को लोक भलाई का मार्ग दिखाया है।
You Might Be Interested In
- नॉर्थ हल्के में भाजपा का मजबूत होता गढ़,दर्जनों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा
- शिवसेना में गए परमजीत बाघा जोहल की भाजपा में हुई घर वापसी
- संत सीचेवाल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले पवित्र वेई को प्रदूषण मुक्त बनाने का दिया न्योता
- चुनाव कमिश्नर ने युवाओं से सकारात्मक सोच अपनाने का किया आह्वान
- जालंधर : कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री के घर हुई ED की रेड
- सैन्य, अर्धसैनिक एवं पुलिस बलों की भर्ती के लिए प्री-रिकरूटमैंट ट्रेनिंग केडर 8 जनवरी से
