जालंधर ( एस के वर्मा ): जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर, जालंधर में चल रहे पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में सैशन 2022-23 के लिए एमएससी (आईटी), बी.एस.सी. (आईटी) और पीजीडीसीए कोर्स के लिए दाखिले शुरू हो गए है। इस संबंध में कॉलेज डायरैक्टर-कम-जिला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी लेफ्टिनेंट. कर्नल परमिंदर सिंह बाजवा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी आई के जी पंजाब टैकनीकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है और पूर्व / सेवारत सेना, एससी, एसटी द्वारा और गरीब बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त वर्ग के बच्चों को संस्थान में पेशेवर एवं डिग्री कम्प्यूटर कोर्स में प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाया जा रहा है। कालेज प्रिंसीपल डा.परमिंदर कौर सैनी ने कहा कि एम.एस.सी. (आईटी), बी.एससी. (आईटी) और पीजीडीसीए यूनिवर्सिटी के सिलेबस अनुसार कोर्स करवाए जाते है। इसके अलावा छात्रों के बहुमुखी व्यक्तित्व के विकास के लिए भी यहां विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती है, जिसके लिए संस्थान में योग्य कर्मचारी मौजूद है।उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 84279-68374, 76962-05657 ,0181-2452290 पर फोन कर सूचना के लिए किसी भी काम वाले दिन दफ्तर में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान में सीटें सीमित है, इसलिए यहां प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।