जालंधर ( एस के वर्मा ): न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर देश को समर्पित करने के लिए पंजाब दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जालंधर के पूर्व मेयर एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने स्वागत कर उनका धन्यवाद किया राकेश राठौर ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की बढ़िया कारगुजारी के कारण ही होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर के तौर पर पंजाब को एक आधुनिक अस्पताल मिला है इससे पंजाब सहित सभी पड़ोसी राज्यों के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा यह कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत देने वाला काम हुआ है राकेश राठौर ने कहा कि पहले प्रदेश के लोग अपना इलाज कराने के लिए दूरदराज इलाकों में जाते थे अब इस अस्पताल के खुलने से यहां इलाज के लिए बहुत बड़ी सुविधा बन गई है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को विकास की राह पर तेजी से लेकर जाने की दूर दृष्टि के कारण ही संभव हो पाया है







