जालंधर : थाना 3 के अंतर्गत आते आनंदपुरियों की कुटिया के पास पुलिस मुलाजिम की गाड़ी टकरा गई सड़क हादसे में घायल हुए एएसआई सिकंदर की इलाज दौरान मौत हो गई। हादसे के दौरान पुलिस मुलाजिम के गंभीर चोटें लगी हैं। उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस मुलाजिम की पहचान सिकंदर के रूप में हुई है। थाना तीन के सब इंस्पेक्टर रमेश ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच देखा तो मुलाजिम सिकंदर सिंह की गाड़ी टकराई थी। मुलाजिम को निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। पुलिस मुलाजिम ड्यूटी कर अपने घर वापिस जा रहा था आप को बता दें कि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्का के विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा का गनमैन एएसआई सिकंदर काफी लम्बे समय से हैनरी साहब मजूदा विधायक बावा हैनरी के साथ रहता था आप को बता दें कि सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पता चला कि गनमैन एएसआई सिकंदर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है







