जालन्धर ( एस के वर्मा ): जालंधर में बतौर एसीपी नार्थ दमन वीर सिंह ने चार्ज संभालते ही कहा कि नार्थ इलाके में गैर कानूनी काम को खत्म करना मेरा पहला लक्ष्य है। चोरी, झपमारी, लूट जैसे मामलों के खिलाफ हर पुलिसकर्मी सख्त कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि सारे थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी चोरी या झपटमारी की एफआईआर तुरंत दर्ज की जाए। आम लोग अपने साथ हुई ऐसी किसी वारदात के लिए किसी भी थाने में ज्यादा देर नहीं रहने चाहिए। लोगों की सहूलियत के लिए पुलिस हर जरूरी कदम उठाएगी।उन्होंने कहा कि वह खुद भी हर आम नागरिक के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनका कहना था कि पुलिस और जनता के बीच दूरी नहीं रहनी चाहिए। यदि पुलिस और जनता के बीच दूरी खत्म होगी तो एक ऐसे समाज का निर्माण होगा जहां पर लोग कानून पर विश्वास करना सीख जाएंगे।