जालन्धर : आप को बड़े ही दुखी हृदय से सूचित किया जाता है कि हमारे आदरणीय डॉ लवलीश कोहली ( डॉ लाली ) जी ( खिंगरा गेट मानसी कालिनिक ) का स्वर्गवास हो गया है वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार 22 जून दिन वीरवार को दोपहर 4:00 बजे किशनपुरा श्मशान घाट, जालंधर में होगा। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के उपप्रधान संदीप वर्मा ने कहा कि हमारे डॉ लवलिश कोहली ( डॉ लाली ) जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरा परिवार व डिजिटल मीडिया एसोसिएशन व रूद्र सेना सगठन उनके परिवार के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।







