जालंधर ( एस के वर्मा ): शहर के खिंगरा गेट स्थित सेहगल मोहल्ले में शनिवार रात्रि भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें समूह मोहल्ला निवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस जागरण का आयोजन यूथ वेल्फेयर सोसाइटी (जालंधर) द्वारा किया गया। इस दौरान भजन संध्या में पूजा अर्चना और आरती करने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया। वहीं इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा सचिव (जालंधर) भुवन मल्होत्रा को भी सम्मानित किया गया और इस शुव अवसर पर ने बताया कि मोहल्ला वासियों के सहयोग से जागरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें समूह इलाका निवासियों ने शिरकत की। साथ ही अपने विचार प्रकट करते हुए भुवन मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक समागमों से लोगों में धर्म के प्रति जागृति उत्पन्न होने के साथ-साथ सामाजिक भाईचारा भी बढ़ता है।







