जालन्धर ( एस के वर्मा ): यूथ वेलफेयर सोसाईटी पूरियां मोहल्ला की और से 32 वां जागरण बड़े ही श्रद्धापूर्वक से करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी अपने साथियों सहित पहुंचे। हैनरी ने समूह संगतों को जागरण की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की माता चिंतपूर्णी सभी भक्तो की चिंता दूर करती है हमे सच्चे दिल से महामाई की आरधना करनी चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा। सभा के सभी सदस्यों ने हैनरी को एक चिन्ह भेंट कर समान्नित किया। प्रबंधको द्वारा कई प्रकार के लंगर का भी आयोजन किया गया। इस जागरण में पार्षद पति सलिल बाहरी,प्रेम प्रकाश,ब्लाक प्रधान दीपक शर्मा, राजीव सहगल,राजकुमार शर्मा,एनएसयूआई के प्रधान गौरव शर्मा नोनी,पारस अरोड़ा, करण धीर,दिनेश उप्पल,शिवम् चौहान,सुमित बेरी,रमित दत्ता,प्रवीण धीर,गौरव भंडारी,अश्वनी धीर,रिक्की टंडन,दिनेश अरोड़ा,सन्नी,अमन गुप्ता,विशाल गुप्ता,मुन्ना,रिशु शर्मा,योगेश शर्मा,संदीप वर्मा,टीटू कोपी,राजीव अरोड़ा चिंटू,हैप्पी सहगल,काका,करण सानन,नूरी,मास्टर हरनाम,अजय कुमार,कशिश अरोड़ा,मनदीप,माहिर,रघु,समीर टंडन, आदि भारी संख्या में मौजूद थे।







