जालंधर : आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव को समर्पित प्रबंध-विभाग यूथ सर्विसेज (पंजाब सरकार) डिपार्टमेंट ऑफ यूथ सर्विसेज जालंधर के असिस्टेंट डायरेक्टर जसपाल सिंह व युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) नेहरू युवा केंद्र जालंधर के जिला युवा अधिकारी मैडम गगनदीप कौर जी के दिशा निर्देश के तहत बाबा जीवन सिंह जी वेलफेयर यूथ क्लब द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान चलाया गया दरगाह के मुख्य सेवादार गद्दी नशीन आशिक हुसैन व कमेटी के द्वारा क्लब के प्रधान व पूरी टीम का स्वागत किया गया इस अवसर पर पी.एस कैंट के (एस.एच.ओ) सरदार सुखवीर सिंह शामिल हुए व इस मुहिम में फलदारे शायेदार पौधे लगाए गए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी कीर्ति कांत कल्याण जी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक पेड़ देश का नाम, मेरी मिट्टी मेरा देश, इस तरह की मुहिम चलाकर एक पौधा हर एक इंसान को जरूरी लगाना चाहिए, और उसकी संभाल करनी चाहिए ऐसी पहल करके तभी हमारी धरती को सिंगारा जा सकता है और यह हमारा मानव जीवन का एक आंतरिक अंग है इस मौके एडवोकेट राजेश शर्मा,अजय वेद, लवीश कल्याण, प्राभ बंसल,अतुल शर्मा, करण शर्मा, सुरेंद्र भगत, एन.आर आई.तरसेम सिंह, गुरप्यार सिंह, मंगत सिंह, लाजरस, विक्रम विक्की, करण थापर आदि मौजूद थे