जालंधर: नगर निगम वार्ड 85 से कांग्रेस पार्टी स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया के बेटे अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता शर्मा ने अपने सैकड़ो साथियों सहित नामांकन पत्र भरा। जिसको लेकर महिला नेत्री कांग्रेस उम्मीदवार अंकिता कालिया और उनके समर्थकों में भारी उत्साह पाया गया। महिला नेत्री उम्मीदवार अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता शर्मा के हक में नुक्कड़ बैठकों का दौर पिछले तीन दिनों से निरंतर जारी है जिसमें उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे लोगों ने भारी मतों से उन्हें जीत दिलवाने का प्रण बना लिया है।महिला नेत्री उम्मीदवार अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता शर्मा ने बताया कि डोर टू डोर चुनावी प्रचार में जनता का खूब प्यार व सहयोग मिल रहा है। जनता फूल मालाएं व नोटो के हार तथा पुष्प वर्षा से अंकिता शर्मा का स्वागत कर रही है अनमोल कालिया ने कहा वार्ड नंबर 85 से महिला नेत्री कांग्रेस उम्मीदवार अंकिता शर्मा को भारी मतों से विजय बनाएगें और यह जीत जालंधर नॉर्थ हल्का में ऐताहासिक जीत होगी।