जालन्धर / कपूरथला ( एस के वर्मा ): दो-तीन दिनों से आम आदमी पार्टी के सीनियर आगू पूरी तरह पंजाब में चर्चा में चले आ रहे हैं पहले जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा ने डीसीपी नरेश डोगरा को अपशब्द बोले उसके बाद फरीदकोट में विधायक की पत्नी ने किसी समागम पर पहुंची और डिप्टी कमिश्नर को अपशब्द बोलकर रूला दिए सीनियर अधिकारी शर्मिंदा होकर घर चली गई ऐसा ही मामला कल रात का कपूरथला से सामने आ रहा है आप नेत्री मंजू राणा की तरफ से जालंधर के थाना प्रभारी को अपशब्द कहकर जलील किया गया आप नेत्री मंजू राणा एक बार फिर से विवादों में आ गई है। कपूरथला में आप की हलका इंचार्ज मंजू राणा का जालंधर पुलिस से आमना सामना हो गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाने के साथ-साथ पुलिस को चोर भी कह दिया। बता दें की थाना नंबर 1 के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कल रात मामला नंबर 144 एफआईआर की गई जिस आधीन चारो को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए चोरों ने सामान को कपूरथला के विष्णु जूलर को बेचा था उसी मामले पुलिस पार्टी सहित उनकी दुकान पर बात करने के लिए पहुंचे मौके पर आप नेत्री मंजू राणा ने मेरे और मेरे अधिकारी यों के साथ बदतमीजी की उनका दावा है कि चोर ने चोरी के गहने यहां बेचे थे। हालांकि जालंधर पुलिस ने सिटी थाना कपूरथला पुलिस को सूचित कर उनकी टीम सहित कार्रवाई शुरू की थी







