जालंधर : मोहल्ला गोबिंदगढ़ में केबल ऑपरेटर के घर में घुस कर हमला करने के मामले में थाना बारादरी की पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी देते हुए एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि थाना बारादरी के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात 12 बजे के करीब गोबिंद गढ़ मोहल्ले में लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी।आप को बता दे की झगड़े के दौरान 3 लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। पीड़ित परिवार के बयानों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता लगा कि अर्जुन नगर में रहने वाले गोपी, राहुल और रोहन ने घायल सागर के घर में घुस कर हमला किया था। जिस दौरान बचाव के लिए सागर ने भी खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किए थे। हालांकि एक की तलाश के लिए पुलिस छापेमरी कर रही है। पुलिस ने गोपी, राहुल और रोहन निवासी अर्जुन नगर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर रोहन और गोपी निवासी अर्जुन नगर को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि सागर के हवाई फायर करने पर उसके पिता ने सागर को पकड़कर अंदर ले जाने लगे तो आरोपियों ने उनकी रिवाल्वर छीन कर फरार हो गए थे। जोकि उन्होंने गोपी और रोहन से बरामद कर ली गई है। वहीं राहुल तलाश में उनकी टीम जुटी हुई है।