एचएमवी में फ्रेशर पार्टी आगाज़-2022 का आयोजन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ): हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर के परिसर में मानविकी एवं कुशल पाठ्यक्रमों के सभी यूजी एवं पीजी छात्रों के लिए एक पुनश्चर्या पार्टी ‘आगज़- 2022’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। डीएवी गान के बाद प्राचार्य डॉ. अजय सरीन ने अपने संबोधन में रूकी छात्रों का स्वागत और आशीर्वाद किया। इसके अलावा, उन्होंने नई कलियों से कहा कि हमें दृढ़ मन से और अपने जीवन में ईमानदार और सच्चे मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त करनी चाहिए। इसके अलावा, प्रिंसिपल डॉ अजय सरीन ने छात्रों को अपने जीवन में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को विकसित करने की सलाह दी और उनके विशिष्ट भविष्य की कामना भी की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर वातावरण को जोश से भर दिया। युवा लड़कियों ने मॉडलिंग, गीत गायन, पारंपरिक नृत्य और पंजाबी भांगड़ा में भाग लिया। डॉ. संतोष खन्ना,  नीता मलिक, डॉ. ममता, डॉ. शालू बत्रा ने पूर्व संध्या पर निर्णायकों की भूमिका निभाई। यूजी कक्षाओं की मॉडलिंग प्रतियोगिता के क्षेत्र में कि.मी. प्रगति को मिस फ्रेशर घोषित किया गया जबकि रितिका भगत व कि.मी. महक को यूजी मॉडलिंग में क्रमश: प्रथम और द्वितीय उपविजेता का खिताब दिया गया। वहीं, किमी. पीजी क्लासेज से मॉडलिंग प्रतियोगिता में ईशमनप्रीत कौर को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। जबकि, किमी. तमन्ना और किमी. तरणप्रीत ने पीजी मॉडलिंग में क्रमश: प्रथम और द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, किमी. हरप्रीत कौर को मिस डायनेमिक, किमी की उपाधि दी गई। अनंत कौर को सुश्री परिष्कृत, किमी के रूप में घोषित किया गया था। अर्शदीप कौर को मिस पंजाबन व किमी. अनहददीप कौर को करिश्माई चुना गया।  कुलजीत कौर (पंजाबी विभाग), डॉ. ज्योति गोगिया (हिंदी विभागाध्यक्ष), डॉ. राखी मेहता (ललित कला विभाग) ने इस खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच का संचालन डॉ.ज्योति गोगिया और  द्वारा किया गया था। लवलीनकौर। किमी.दीपिका ने पूरे उत्साह के साथ भाषण दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ज्योति गोगिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. सीमा मरवाहा-डीन शिक्षाविद  नवरूप कौर-डीन यूथ वेलफेयर, डॉ. आशमीन कौर-समन्वयक आईक्यूएसी सेल और  उर्वशी मिश्रा-डीन छात्र परिषद एवं संगीत एवं अन्य विभाग की फैकल्टी उपस्थित थीं।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page