जालंधर ( एस के वर्मा ): ड्राइविंग लाइसेंस की टेस्टिंग दौरान पार्किंग को लेकर विवाद होने का मामला है। इस दौरान पार्किंग के चालकों एक महिला से मारपीट की गई। जिसकी वीडियो भी सामने आई है। पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है कि पार्किंग दौरान उक्त कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पार्किंग के कर्मियों के खिलाफ बस स्टैंड के समीप पुलिस चौकी में शिकायत करवा दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं की झड़प हुई उसके बाद एक व्यक्ति ने महिला को थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि इस घटना दौरान एक युवक उक्त व्यक्ति को महिला पर हाथ ना उठाने की गुहार भी लगा रहा है, लेकिन उक्त व्यक्ति महिला पर थप्पड़ जड़ रहा है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया पार्किंग को लेकर महिला के साथ हुए विवाद की वीडियो भी सामने आई है। वहीं महिला ने शिकायत भी दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।







