जालंधर ( एस के वर्मा ): हिन्दू मंदिर एक्ट बनाए जाने की पुरजोर मांग को लेकर 25 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पटेल चौक नजदीक स्थित साई दास स्कूल के मैदान से निकलने वाले विशाल भगवा मार्च संबंधी मंदिर एक्ट टीम द्वारा प्रांत संयोजक मनोज नन्ना की अध्यक्षता में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को शहर की तमाम मंदिरों कमेटियों का तथा सामाजिक कार्यों से जुड़ी समितियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। बुधवार हिंदू मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना तथा टीम सदस्यों द्वारा भगवा मार्च को लेकर स्थानीय माई हिरा गेट स्थित चिंतपूर्णी मंदिर में संगत को निकाले जा रहे हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर विशाल भगवा मार्च की जानकारी देते हुए कहा की आज हिंदू मंदिर एक्ट बनाया जाना इसलिए जरूरी है क्योंकि हिंदू संत समाज की जगह पर तथा मंदिरों, धर्मशालाओं, आश्रमों इत्यादि पर लैंड माफिया अपना कब्जा कर रहा है। उक्त अवैध कब्जों को छुड़वाने हेतु संविधानिक पद प्राप्त किया जाना बहुत जरूरी है। इसीलिए हिंदू मंदिर एक्ट बनाया जाना बहुत जरूरी है। इसके अलावा भी अगर हिंदू समाज को किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों से अपने आप को सुरक्षित रखना है तो निश्चित रूप से हिंदू मंदिर एक्ट बनाया जाना बहुत आवश्यक है। इसके अलावा हिंदू समाज का पैसा हिंदू मंदिरों पर, हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों पर, हिंदू धर्म से जुड़े समाजिक कार्यों पर सही ढंग से लगे ना कि हिंदू धर्म का पैसा किसी अन्य कार्यों पर खर्च किया जाए । इसलिए हिंदू मंदिर एक्ट के अधीन मिलने वाली संवैधनिक पावर बहुत जरूरी है। इस दौरान मनोज नन्ना ने मंदिर कमेटी पदाधिकारियों को और सारी संगत को भगवा मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। चिंतपूर्णी मंदिर के अनिल पाठक, मोनू पंडित, समीर सूरी, रोहित अरोड़ा, संजीव शर्मा, पंकज कुमार इत्यादि ने हिंदू मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना तथा टीम के अन्य सदस्यों को भगवा मार्च में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा हिंदू सशक्तिकरण के इस कार्य में प्रत्येक तरह का योगदान देने का आश्वासन दिया है।







