जालंधर: भाजपा के वरिष्ठ नेता स. अमरजीत सिंह अमरी ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में हर वर्ग का खास ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि यह बजट जनहितैषी बजट है और शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, आयकर हर क्षेत्र में देशवासियों को बड़ी राहत दी गई है। बजट मध्यम श्रेणी के जितने भी नागरिक हैं, उनके लिए स्वर्णिम बजट है। ये मध्यम वर्ग की आय के लिए वरदान सिद्ध हुआ है कि 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं है। वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है, वह बहुत सार्थक बजट है। 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स न लगना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहत है। यह समावेशी बजट है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय खुशहाली बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी। अमरी ने कहा कि इसके अलावा किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया गया है और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढक़र हुई 5 लाख कर दी गई है। सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी कर दी गई है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत ढांचे आदि सब सेक्टरों पर विशेष फोकस किया गया है। सोई ने कहा कि यह बजट पूर्ण विकास का राहतोंभरा पैकेज है।