जालन्धर ( एस के वर्मा ) : सहयोग चैरिटी फाउंडेशन रजि की तरफ से अपनी कमेटी का गठन किया गया जिसमे सहयोग चैरिटी फाउंडेशन की तरफ से चेयरमैन गौतम जैन, प्रधान अक्षय जैन, सेक्रेटरी कशिश जैन, जॉइंट सेक्रेटरी राघव जैन, जॉइंट कैशियर सुगम् जैन व कोणार्क जैन, हनी अग्रवाल को मेंबर नियुक्त किया गया इस मौके पर प्रेस में जानकारी देते हुए जॉइंट सेक्रेटरी राघव जैन ने बताया कि सहयोग चैरिटी फाउंडेशन रजि बेसहारा परिवार के सदस्यों के राशन, स्कूल के बच्चों की पढ़ाई, गरीब परिवार के बीमारी से पीड़ितों की सहायता व सेवा करने में अपना सहयोग करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी !







