जालंधर : दो दोस्तों ने गोली मारकर दो दोस्तों का कत्ल कर दिया, घटना जालंधर के लंबा पिंड के अधीन आते शहीद उधम सिंह नगर की है। बताया जा रहा है कि बीती रात ड्रिंक करते समय दो युवकों का कत्ल कर दिया गया है। मृतक की पहचान विनय तिवारी निवासी बस्ती शेख व मोती सिंह नगर। के रहने वाले शिवम् के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अपने एक दोस्त के घर में सो रहे थे जिनको सोए हुए को युवकों ने गोली मार दी।फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 7 से 8 फायर हुए है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी किसी अधिकारी ने नहीं की है। एसीपी नार्थ ऋषभ भोला मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच में जुट गए है। पिछले दिनों करने वाले दोनों युवकों ने जालंधर के ही दो युवकों पर की थी अंधाधुंध फायरिंग जिसमें एक ही वह को दो गोलियां और एक को एक गोली लगी थी दोनों पहले ही वांछित चल रहे थे