जालंधर : जिला भाषा दफ़्तर ने उर्दू भाषा प्रशिक्षण के लिए अंशकाली/पार्ट टाइम उर्दू शिक्षक के पद के लिए आवेदनो की माँग की है ।जिला भाषा दफ़्तर के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डायरेक्टर भाषा विभाग ने मौजूदा सैशन से उर्दू प्रशिक्षण फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि जिला भाषा दफ़्तर 1 जुलाई 2023 से उर्दू प्रशिक्षण की क्लास शुरू कर रहा है, जिसके लिए दफ़्तर में अंशकाली/पार्ट टाइम योग्य शिक्षक की आवश्यकता है जिसमें उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता एम.ए उर्दू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजाना एक घंटे की क्लास होगी और चुने उम्मीदवार को 8000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 2 जून 2023 तक दफ़्तर जिला भाषा अधिकारी कमरा नं. 215, दूसरी मंजिल जिला प्रशासकीय परिसर जालंधर में भेज सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्राप्त आवेदनों को आगे की कार्रवाई के लिए निदेशक भाषा विभाग को भेजा जाएगा और चुनाव के संबंध में अंतिम निर्णय निदेशक भाषा विभाग, पंजाब द्वारा लिया जाएगा।







