जालंधर : सिविल अस्पताल के सामने थाना नं 4 के साथ बनी सुदामा मार्किट में आज दोपहर आग लग गई। आग लगने से पूरी मार्किट व आसपास अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच समय रहते एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया। क्योंकि यह मार्केट कपड़ों की है जिसमें काफी दुकानें भी है और साथ ही पुलिस थाना न: 4 है जिसमें काफी व्हीकल से खड़े हुए हैं। अगर यह आग फैल जाती तो बहुत बड़ा नुकसान होना था।इस मौक़े पर जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि यहां पर रोजाना ही एक आदमी कपड़ों का स्क्रैप और अन्य समान फैंक जाता था। जिसकी कई बार पुलिस को शिकायत भी दे चुके हैं लेकिन बावजूद इसके उस पर कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि जब हमें सूचना मिली तब तुरंत हम वहां से निकल पड़े और यहां आकर आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही दमकल विभाग के अधिकारी ने प्रशासन से यह भी अपील की है कि यहां पर जो कपड़े रखे जाते। उसको यहां से तुरंत हटवाना चाहिए क्योंकि यहां पर इससे भी ज्यादा आग लग सकती थी।