जालंधर : पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, द्वारा मुख्य वातावरण इंजीनियर, जालंधर डा. करनेश गर्ग की अध्यक्षता में बायो मैडीकल वेस्ट रूल्स-2016 की पालना के लिए जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें जालंधर के प्रमुख अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस दौरान इंजी. वातावरण संदीप कुमार ने बायो मैडीकल वेस्ट रूल्स-2016 के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया और देश भर में बायो मैडीकल वेस्ट के उचित निपटारे के लिए अस्पतालों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बायो मैडीकल वेस्ट के निपटारे को लेकर विभिन्न अस्पतालों द्वारा पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। इस मौके पर डाक्टरों को अस्पतालों में बायो मैडीकल वेस्ट के प्रबंधन से संबंधित साफ्टवेयर भी दिखाया गया।उन्होंने कहा कि साफ्टवेयर बायो मैडीकल वेस्ट के उत्पादन से इलाज की सुविधा को ट्रैक करता है और इसे मोबाइल से संचालित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह साफ्टवेयर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार तैयार किया गया है तथा आवश्यकतानुसार इसमें संशोधन भी किया जा सकता है।इस अवसर पर बोलते हुए डा. करनेश गर्ग ने डाक्टरों से अपील की कि वह बायो मैडीकल वेस्ट रूल्स-2016 को सख्ती से लागू करें और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से उचित निपटारे सुनिश्चित करें ताकि बायो मैडीकल वेस्ट का दुरुपयोग न हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लोगों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए हमेशा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों एवं उद्योगों की सहमति एवं प्राधिकार के लिए आवेदन देने के लिए हैल्प डेस्क चलाया जा रहा है।इस अवसर पर एक्सियन पूजा शर्मा, सत्यजीत सिंह अत्री, एस.डी.ओ. जंगीर सिंह और जालंधर के प्रमुख अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।