

जालंधर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला जालंधर में जिला अध्यक्ष पंकज जुल्का की अध्यक्षता में 27 तारीख को नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पठानकोट से विधायक श्री अश्वनी शर्मा जी के शहर आगमन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया जिसमें विशेष रूप से युवा मोर्चा के प्रभारी संजीव शर्मा उपस्थित हुए इस अवसर पर पंकज जुल्का ने युवा मोर्चा के साथियों से निवेदन किया की अश्विनी शर्मा का स्वागत जोर शोर से करना है ताकि युवाओं में जोश भरा जा सके। भाजयुमो महामंत्री सूर्या मिश्रा ने कहा कि अश्वनी शर्मा जी के जालंधर आगमन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है और भारी संख्या में युवा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।वरुण दुबे ने कहा कि युवा मोर्चा के सभी साथियों को सूचित कर एक साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूर्या मिश्रा वरुण दुबे, उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह,चिराग डाबर जी, मुकुल कलिया,निखिल जोशी,विकास शारदा,राघव,मोहित आदि उपस्थित रहे।









