जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): जीएसटी विभाग ने रेड कर 48 करोड़ की जीएसटी धोखाधड़ी मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जीएसटी विभाग के एडिशन कमिश्नर स्टेट टैक्स वन इनवेस्टीगेशन विराज एस टीडके (आईएएस) के नेतृत्व में चलाए गए इस आप्रेशन को लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टीगेशन पवनजीत सिंह ने बताया कि चारों आरोपी व्यक्ति बोगस फर्म बनाकर बोगस बिलिंग करके विभाग को बड़े स्तर पर चूना लगा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर जीएसटी विभाग ने आपरेशन को अंजाम देते हुए इन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। विभाग द्वारा काबू किए व्यक्ति पकंज कुमार उर्फ पकंज आनंद पुत्र परवेश आनंद निवासी कालिया कालोनी मैसर्ज पीके ट्रेडिंग कम्पनी, रविंदर सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी कोर्ट रामदास नगर मैसर्ज गुरुहरहाय ट्रेडिंग कम्पनी, गुरविंदर सिंह निवासी काला सिंघा रोड ईश्वर नगर जालंधर शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म, ढिलवां कालोनी रामा मंडी से अमृतपाल सिंह पुत्र कुलविंद्र सिंह जोकि मैसर्ज नोर्थ वोगे के नाम से फर्म चला रहे थे। जीएसटी विभाग ने बताया कि ने मैसर्ज पीवी इंटीरियर डेकोर, जालंधर के बारे में प्राथमिक जांच की गई थी, जिससे जांच को आगे बढ़ाते हुए मैसर्ज दसमेश ट्रेडिंग कंपनी, जालंधर, मैसर्ज गुर हरराय ट्रेडिंग कंपनी, जालंधर, कृश ट्रेडिंग कंपनी, जालंधर, मैसर्ज शिव शक्ति एंटरप्राईज़, जालंधर, मैसर्ज बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, मैसर्ज पंकज स्क्रैप कंपनी, जालंधर, गगन ट्रेडिंग कंपनी और मैसर्ज नॉर्थ वौग कंपनी की भी जांच की गई। सभी फर्में नकली ग़ैर-कार्यशील हैं। इन्होंने धोखाधड़ी से आईटीसी का लाभ उठाया है। यह सभी कागजों में फर्में बनाकर जालसाजी कर रहे थे।