कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुशील कालिया के आरोपियों पर मामला दर्ज होने के उपरांत परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): गत दिनों पूर्व कांग्रेसी पार्षद सुशील कालिया सुसाइड केस में पूर्व सीपीएस व विधायक केडी भंडारी तथा सुसाइड नोट में दिए गए सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एफ आई आर नंबर 14 में धारा 306 आईपीसी के अधीन केस दर्ज करने की पुष्टि थाना न: 1 के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के भाई राजेश कालिया के बयानों पर की है। IMG 20230130 152228    उधर पूर्व विधायक केडी भंडारी ने सारे मामले की जानकारी ईमेल के जरिए डीजीपी गौरव यादव को दी है तथा पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही है।आप को बात दे कि पार्षद सुशील विक्की कालिया ने लिखे गए अपने सुसाइड नोट में आरोपियों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।IMG 20230130 152656     सुसाइड के उपरांत परिजनों ने पिछले 2 दिन से विक्की कालिया के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया था। घर के परिवारिक सदस्यों वालों ने यह कहते हुए अंतिम संस्कार नहीं किया था कि जब तक सुसाइड नोट में शामिल सभी आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक परिजनों द्वारा सुशील कालिया का संस्कार नहीं किया जाएगा । आज सभी आरोपियों ऊपर मामला दर्ज होने के उपरांत विक्की कालिया का अंतिम संस्कार किया गया । IMG 20230130 153602     अंतिम संस्कार में परिजनों के साथ नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा, जिला कांग्रेस प्रधान राजेंद्र बेरी , पूर्व मेयर जगदीश राज राजा, पूर्व विधायक सुशील रिंकू , कांग्रेसी नेता बब्बू सिडाना, रमित दत्ता,सुमित बेरी,पार्षद राजिन्द राजा,संजू अरोड़ा,पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा, पार्षद दीपक शारदा,अनिल कुमार नीटा, जोगिंदर पाल शर्मा,राजिन्द नागरा, गौरव शर्मा नोनी,मोंटी शर्मा, इंदरजीत सिंह नागरा,बिट्टू,पार्षद पति सलली बाहरी,लवी सोहल,पार्षद अवतार,गौरव मांगो,सुरिंदर सिंह कैरो,जगदीश समराय,सतीश धीर,बलराज ठाकुर,प्रवीण राजा,पार्षद पति रवि सैनी,रोहन चड्डा व अन्य समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं तथा शहर वासियों ने नम आंखों से पूर्व पार्षद सुशील विक्की कालिया को अंतिम विदाई तथा परिजनों को हौसला दिया।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786