जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): गत दिनों पूर्व कांग्रेसी पार्षद सुशील कालिया सुसाइड केस में पूर्व सीपीएस व विधायक केडी भंडारी तथा सुसाइड नोट में दिए गए सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एफ आई आर नंबर 14 में धारा 306 आईपीसी के अधीन केस दर्ज करने की पुष्टि थाना न: 1 के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के भाई राजेश कालिया के बयानों पर की है। उधर पूर्व विधायक केडी भंडारी ने सारे मामले की जानकारी ईमेल के जरिए डीजीपी गौरव यादव को दी है तथा पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही है।आप को बात दे कि पार्षद सुशील विक्की कालिया ने लिखे गए अपने सुसाइड नोट में आरोपियों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। सुसाइड के उपरांत परिजनों ने पिछले 2 दिन से विक्की कालिया के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया था। घर के परिवारिक सदस्यों वालों ने यह कहते हुए अंतिम संस्कार नहीं किया था कि जब तक सुसाइड नोट में शामिल सभी आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक परिजनों द्वारा सुशील कालिया का संस्कार नहीं किया जाएगा । आज सभी आरोपियों ऊपर मामला दर्ज होने के उपरांत विक्की कालिया का अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार में परिजनों के साथ नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा, जिला कांग्रेस प्रधान राजेंद्र बेरी , पूर्व मेयर जगदीश राज राजा, पूर्व विधायक सुशील रिंकू , कांग्रेसी नेता बब्बू सिडाना, रमित दत्ता,सुमित बेरी,पार्षद राजिन्द राजा,संजू अरोड़ा,पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा, पार्षद दीपक शारदा,अनिल कुमार नीटा, जोगिंदर पाल शर्मा,राजिन्द नागरा, गौरव शर्मा नोनी,मोंटी शर्मा, इंदरजीत सिंह नागरा,बिट्टू,पार्षद पति सलली बाहरी,लवी सोहल,पार्षद अवतार,गौरव मांगो,सुरिंदर सिंह कैरो,जगदीश समराय,सतीश धीर,बलराज ठाकुर,प्रवीण राजा,पार्षद पति रवि सैनी,रोहन चड्डा व अन्य समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं तथा शहर वासियों ने नम आंखों से पूर्व पार्षद सुशील विक्की कालिया को अंतिम विदाई तथा परिजनों को हौसला दिया।