जालंधर : नॉर्थ हल्का के क्षेत्र लावा मुहल्ला में नॉर्थ हल्का ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा की तरफ से कांग्रेस पार्टी के उमीदवार चरणजीत सिंह चन्नी व नॉर्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा का लोकसभा चुनाव को लेकर इलाका निवासीयो के साथ मीटिंग की गई इस अवसर पर चरणजीत सिंह चन्नी ने नॉर्थ हल्का ब्लॉक प्रधान के निवास स्थान पर भी गए और लोक सभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा पर बात भी की गई इस मौके पर दीपक शर्मा मोना ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी स.चरणजीत सिंह चन्नी को मिल रहे जबरदस्त समर्थन से जहां कांग्रेस विरोधियों की टेंशन अभी से बढ़ गई है वहीं चुनाव से पहले ही कांग्रेस की जीत पक्की हो गई है मतदाताओं द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार स. चन्नी को दिए जा रहे भारी समर्थन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स.चन्नी को लेकर को लेकर पूरे लोकसभा क्षेत्र में कितना उत्साह है, इसका अंदाजा उनकी हर चुनावी बैठक में जुट रही भारी भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। लोगों की यह भीड़ एक तरह से भाजपा व आम आदमी पार्टी के कोर वोटर में साफ तौर पर सेंध लगाती हुई भी नजर आ रही है। इस मौक में पूर्व पार्षद पति सलील बाहरी, नाथु प्रधान , बंटी शर्मा,नवीन शर्मा,राजीव शर्मा,अंकुर खन्ना,सुबा सिंह,गुलशन खन्ना,कुकू वैद,हरीश प्रधान, सोनू शर्मा,रोमी शर्मा,मन्नी धीर,वरिंदर शर्मा,विनय सेख़ड़ी, विशु भट, ठकर साहब,रॉबिन, अमित तलवाड़, सेठ साहब अन्य कांग्रेस पार्टी के कार्यकता शामिल थे







