

जालंधर: लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के नामांकन पर करतार बस सर्विस के दफ्तर से पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् पंजाब कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी व विधायक जुनियर अवतार हैंनरी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता उमड़ कर आए, उससे न केवल कांग्रेस कार्यकता के हौसले बुलंद हो गए हैं, वहीं विपक्षी दलों के होश व नींद दोनों उड़ गए हैं। इस मौके पर ढोल ताशों की आवाज, जहां हर तरफ अवतार हैंनरी, बावा हैनरी, सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की गूंज थी वही करतार बस सर्विस के दफ्तर से लेकर पुडा ग्राउंड तक पूरा नॉर्थ हल्का कांग्रेस पार्टी के झड़े लेकर हर कोई कांग्रेस वर्कर कांग्रेस पार्टी के नारे लगाते हुए चल रहा था इस के बाद भारी संख्या में कार्यकता चन्नी को सुनने के लिए पहुंचे और वही से कांग्रेस पार्टी के बड़े राजनीतक चेहरे व चरणजीत सिंह चन्नी अपने परिवार के सदस्यों के साथ नामांकन पत्र भरने के लिए डी सी ऑफिस में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए डीसी ऑफिस के लिए रवाना हो गए








