जालंधर : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा हलका जालंधर पश्चिमी (अ.ज.) के लिए नियुक्त जनरल आब्जर्वर उत्तम कुमार पातरा और पुलिस आब्जर्वर दालूराम तेनीवार ने उप चुनाव के लिए हलके में स्थापित अलग- अलग पोलिंग बूथों का दौरा करके प्रबंधों का जायज़ा लिया।चुनाव आब्ज़र्वरों ने रिटर्निंग अधिकारी विधान सभा हलका पश्चिमी अलका कालिया सहित पोलिंग बूथों का दौरा किया और 10 जुलाई को होने वाले मतदान के मद्देनज़र पोलिंग बूथों पर किए सभी प्रबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सभी प्रबंध समय पर पूरे मुकम्मल कर लिए जाए।रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव आब्ज़र्वरों को सुरक्षा प्रबंध और अन्य प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उप चुनाव को निर्विघ्न और उचित ढंग से पूरा करने के लिए हलके के सभी 181 पोलिंग बूथों पर भारतीय चुनाव आयोग के दिशा- निर्देशों की पालना करते सभी ज़रुरी प्रबंध यकीनी बनाए गए है।