जालन्धर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ) : खिंगरा गेट बाजार वेलफेयर सोसायटी की तरफ से 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया इस मौके पर मार्किट के प्रधान सतीश रेलन व पवन हांडा की और से नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा हेनरी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे इस मौके पर विधायक बावा हेनरी के साथ पार्षद पति सलील बाहरी,कांग्रेस नेता सतीश धीर, सुमित बेरी,रमित दत्ता मजूद रहे इस शुभ गणतंत्र दिवस के 74 वा दिवस पर विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा व मार्किट के प्रधान सतीश रेलन की तरफ से राष्ट्रीय घ्वज तिरंगा फहराया गया इस मौके पर विधायक बावा हेनरी ने कहा कि पूरे भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और इसके लागू होने के साथ भारत को एक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में पहचान मिली थी। संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि साल 1929 में लाहौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन पंडित जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ था तब कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 को भारत को पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया. इसके बाद से ही देश में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है इस मौके पर मार्किट के प्रधान सतीश रेलन व जनरल सेक्रेटरी पवन हांडा ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 को भारत को पूर्ण स्वतंत्र घोषित किया था. ऐसे में अगर इसी दिन संविधान लागू कर दिया जाता तो फिर स्वाधीनता दिवस यानी 26 जनवरी का महत्व खत्म हो जाता, इसलिए पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव लागू होने की इस तिथि के महत्व को ध्यान में रखते हुए संविधान लागू करने के लिए 26 जनवरी का ही दिन चुना गया. जिसके बाद 26 जनवरी 1950 में संविधान लागू करने के साथ ही देश को पूर्ण गणतंत्र घोषित कर दिया गया और तब से लेकर आज तक हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है इस मौके पर योगेश हांडा,रघुवीर सिंह, सेठी कार्ड,अमित शर्मा टीटू,चंदन रेलन,अंकित कक्कड़, सोनू चोपड़ा,राजपाल, मोहिंदर पाल, विजय नागपाल,सुशील जैन, जरथ, बिटू,परमजीत सिंह, मुनीश राजपूत,सुरिंदर नंदा, बलराज पूरी,नोनू मोदी,नरिंदर नूरी,बॉबी बहल,ननु कपूर व अन्य बाजार कमेटी के सदस्य मजूद रहे