जालन्धर ( एस के वर्मा ) : गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने तिरंगा फहराने की रस्म निभाई। इस बीच लतीफपुरा के किसानों व लोगों ने उनका विरोध करने का प्रयास किया। राज्यपाल के आगमन का विरोध करने किसान व लतीफपुरा के लोग स्टेडियम के समीप पहुंच गए। इस मौके पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें आगे जाने से रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गयी। जिसके बाद लोग वहीं सड़क पर लेट गए।जानकारी के अनुसार पुलिस को किसानों द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर उन्होंने रास्ता रोक दिया। उन्होंने हाथों में काले झंडे भी पकड़े हुए थे। रोकने के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों और झड़प हुई और जबरदस्त हंगामा भी हुआ।जैसे ही पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही कूल रोड पर काफी भारी फोर्स तैनात कर दी गई। जिस कारण पुलिस और लतीफपुरा के लोगों करे बीच जमकर हंगामा हुआ।







