


जालंधर : जिला शहरी कांग्रेस कमेटी की तरफ से 141 वा कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया इस मौक पर जिला शहरी कांग्रेस कमेटी प्रधान राजिंदर बेरी, जिला शहरी देहात प्रधान लाड़ी शेरावालिया, कांग्रेस पार्टी सीनियर नेता डॉ दहिया सहित जिला शहरी कांग्रेस कमेटी जनरल सेक्टरी राजीव शर्मा उपस्थित रहे इस मौक पर राजीव शर्मा ने जिला शहरी कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयो व कांग्रेस पार्टी वर्कर को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए राजीव शर्मा ने बताया कि 28 दिसंबर 1885 को बॉम्बे में स्थापित यह संगठन देश की आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है कांग्रेस का यह स्थापना दिवस पार्टी के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र में उनके योगदान को याद करने का अवसर है कांग्रेस पार्टी ने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, देश को आगे बढ़ाने का काम किया। वहीं, आज जब सत्ता में बैठे लोगों द्वारा देश में नफरत, अन्याय और अत्याचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, तब भी हम पुरजोर तरीके से इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।”






