

जालंधर : अर्बन स्टेट फेस टू में सुपर मार्कीट के बाहर किडनी अस्पताल के डॉ. राहुल सूद को गोली मारने का मामला पुलिस ने पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेस कर लिया है। लुटेरे जालंधर के ही निकले है और हैरानी की बात है कि उक्त बदमाश प्रवासी परिवार से संबंधित है। पुलिस ने बदमाशों के घरों में रेड भी की लेकिन तीनों आरोपी फरार थे जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए उनके परिजनों को हिरासत में लिया है।फिलहाल पुलिस ने मामला ट्रेस होने की पुष्टि नहीं की है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने प्रैस कांफ्रेंस कर बताया है कि पुलिस ने पांच दिनों में 250 से ज्यादा सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक करके यह सफलता हासिल की। पुलिस ने अर्बन स्टेट फेस टू से ही आरोपियों का रूट ब्रेक करना शुरू कर दिया था। हालांकि बीच रास्ते में आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कई रस्ते बदले लेकिन जालंधर पुलिस की टीमों ने भी कोई कसर न छोड़ते हुए कड़ी मेहनत से इन्वैस्टिगेशन करते हुए आरोपियों का सटीक रुट ब्रेक किया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस अर्बन स्टेट से कैमरे चेक करते हुए दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक, दोआबा चौक, सोढ़ल से होते हुए छोटा सईपुर रोड और फिर वेरका मिल्क प्लांट इलाके में पहुंच गई। यहां जाकर पुलिस की टीमों ने टैक्निकल इन्वैस्टिगेशन और ह्यूमन सोर्सिस की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस को उनके घर के पते भी मिले जहां पर पुलिस टीमों ने रेड की तो आरोपी घरों से फरार मिले। पुलिस ने उनके परिजनों को हिरासत में लिया है।उधर पुलिस इस थ्योरी पर जांच कर रही है कि आरोपियों ने डॉक्टर राहुल सूद को किडनेप करने की कोशिश करनी थी और फिर फिरौती की काल की जानी थी। उन्होंने बताया कि हड़बड़ी में गोली चलने के कारण आरोपियों ने काल नहीं किया। बाकी सच्चाई आरोपियों से पूछताछ के बाद ही सामने आएगी कि उनकी वारदात के पीछे मंशा क्या थी।









