चामुंडा (राकेश रॉकी ) : श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्रों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवरात्रों के उपलक्ष में मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ओम व्यास ने जानकारी देते हुए कहा कि चामुंडा मंदिर व शिवालय को ताजे फूलों से सजाया गया है। नवरात्रों के दौरान यज्ञशाला में 51 विद्वान पंडित आचार्य बालकराम की अगुवाई में 9 दिन तक यज्ञ अनुष्ठान करेंगे ।वहीं नवरात्रों के दौरान पंडितों के द्वारा शतचंडी, रामायण पाठ, गायत्री पाठ, रुद्राभिषेक आदि पाठ किए जाएंगे ।ओम व्यास ने बताया कि अष्टमी की रात को मां का पुराना संदूर उतारकर नया संदूर मां के चरणों में अर्पित किया जाएगा मां को एक सौ आठ प्रकार के देसी घी के बने व्यंजनों का भोग भी लगाया जाएगा जिसको बाद में श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। वहीं विजयदशमी वाले दिन पूर्णहोति का आयोजन किया जाएगा।ओम व्यास ने बताया कि यज्ञशाला में झड़ी बूटियों का हवन करने से जहाँ बातावरण की शुद्धि होती है वहीं हज़ारों बीमारियों का नाश होता है इसलिए समय निकालकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चामुंडा मंदिर आएं और पुण्य के भागी बनें।







