आदि शक्ति भवानी मां दुर्गा का पर्व शादीय नवरात्र 26 सितंबर 2022 से आरंभ हो जाएंगे और 5 अक्टूबर 2022 को समाप्त होंगे नवरात्र मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है. नौ दित कर देवी मां के भक्त व्रत रखकर भक्ति भाव से मां जगदंबा की पूजा-अचर्ना करते हैं. नवरात्रि के दौरान मां की स्थापना कर जगराते, भजन-कीर्तन, देवी की भक्ति में लीन होकर गरबे किए जाते हैं. सनातन धर्म में गृहस्थ लोगों के लिए साल की चार नवरात्रों में चैत्रीय और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस बार नवरात्रि पर बेहद खास योग बन रहा है.
आइए जानते हैं घटस्थापना का मुहूर्त, तिथि और योग.
शारदीय नवरात्रि 2022 योग शक्ति की उपासना का त्योहार शारदीय नवरात्रि पर इस बार बेहद दुर्लभ योग का संयोग बन रहा है. इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल और ब्रह्म योग से हो रही है. 26 सितंबर को सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर ब्रह्म योग बन रहा है. जो 27 सितंबर को 6 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा. वहीं शुक्ल योग की शुरुआत 25 सितंबर 9 बजकर 6 मिनट से होगी और अगले दिन 26 सितंबर 2022 को 8 बजकर 6 मिनट पर तक रहेगा.







