

जालंधर : एस.डी.एम. आदमपुर विवेक कुमार मोदी (अतिरिक्त कार्यभार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ,देहात विकास) ने बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, वर्ष 2025-26 में ग्रामीण राजमिस्त्री ट्रेनिंग दी जानी है, जिसमें इच्छुक युवाओं को बढ़िया ढंग से मकान बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और ट्रेनिंग पूरी करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएँगे। मोदी ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई, 2025 शाम 5 बजे तक संबंधित ब्लॉक दफ्तर में अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकते है।








