

जालंधर : आयुर्वेद क्लिनिक स्व डॉ रविंदर दत्ता का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा एंव रस्म किरया श्री देवी तालाब मंदिर राम हाल में शोकाकुल वातावरण में संपन्न हुई। इस दौरान महानगर जालंधर के गणमान्यों द्वारा नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई। डॉ रविन्द्र दत्ता अपने पीछे पत्नी राधा दत्ता,बेटा अतुल दत्ता, पुत्र बधू वाटिका दत्ता,व पोता अरमान दत्ता, पौत्री तमन्ना दत्ता सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने अपने परिवार को सदा ही समाज व धर्म हित के लिए काम करने तथा सेवा कार्यों में तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
वे जीवन के अंतिम पड़ाव तक समाज व धर्म हित के कार्यों के लिए तत्पर रहे।उन्होंने लोगों को अपने अच्छे मूल्यों, आध्यात्मिकता और विनम्र स्वाभाव से प्रभावित किया।
रस्म किरया के दौरान रमेश शास्त्री, अमृतवाणी संकीर्तन की ओर से किरया की सभी रस्मे पूरे विधि विधान से करवाई गई। उन्होंने कुछ श्लोक गाये और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। रस्म पगड़ी के दौरान पविंदर दत्ता भाई, पंजाब केसरी ग्रुप पदम् श्री विजय चोपड़ा जी, पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी,नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा,जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, कांग्रेस वरिष्ट नेता प्रताप सिंह बाजवा, सेन्ट्रल हल्का इंचार्ज नितिन कोहली,आप पार्टी नेता दीपक बाली,आप नेता पवन टीनू,आप नेता नॉर्थ हल्का जोगिंदर पाल शर्मा,भाजपा नेता व पूर्व कृष्णदेव भंडारी,एसबीडी गुप बलवंत शर्मा, रमणीक शर्मा,जिला भाजपा मंत्री अशोक सरीन हिकी, संजय नारंग, प्रदीप टोनी,गगन,पार्षद अश्वनी अग्रवाल,मनोज शर्मा, राजेश दत्ता, सुनील दत्ता, रजनीश शर्मा,सुमित बेरी,शिवाय शर्मा,जय,नील मणि,हैप्पी सागर, सतीश रहेलन, मोहित शर्मा, दयाल वर्मा, सुरेश कुमार, रोहित दत्ता, रमित दत्ता, रितेश सैनी,पंकज ( लाड़ी), संजीव कुमार,सुनील शीला,टोनी, गगन, साहिल सेठी, चिरंजीव अरोड़ा, दीपक पोपली,हरीपाल सोंधी, मृदु, वीकेंड रिपोर्ट संचालक,प्रदीप शर्मा, मुकेश खन्ना, मैडम पवन सूरी, लव गुलाटी, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन पीआरओ धमेंद्र सोंधी,मुकेश कुमार, राजीव दुग्गल माडल टाउन मार्किट प्रधान,मोहित मौला, सुरिंदर नंदा, गुलशन शर्मा,शहरी भाजपा मिडिया इंचार्ज अमित भाटिया,आशु शर्मा,द ट्राइडेंट न्यूज,डिजिटल मीडिया एसोसिएशन वाइस प्रधान संदीप वर्मा,रुद्र सेना संगठन,श्री वैष्णो देवी मंदिर खींगरा गेट, श्री देवी तालाब मंदिर ट्रस्ट,शिव परिवार मानव सेवा सोसाइटी,खींगरा गेट बाजार कमेटी, बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी,राम को इंडस्ट्री,किशनपुरा मार्किट कमेटी,मां भगवती सेवा समिति,श्री रामनवमी उत्सव कमेटी,सत नारायण मंदिर कपूरथला,आनंद एजुकेशन ट्रस्ट कपूरथला, मदन लाल शर्मा ट्रस्ट सहित राजनितिक, धार्मिक तथा समाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।









