जालंधर ( एस के वर्मा ): राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी और उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में बैठक उनके कार्यलय में हुई। बैठक में सीनियर हैनरी ने सभी कार्यकर्ताओं यात्रा सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए और अपने संबोदन में कहा की राहुल गांधी की यह तपस्या जरूर सफल होगी। उन्होंने कहा की राहुल गाँधी इस यात्रा के जरिए अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान खींचने में सफल रहे हैं साथ ही वे जिन राज्यों से होकर गुज़रे हैं, वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया जोश देख को मिला है और संगठन में पहले से ज्यादा एकजुटता दिखाई दे रही है बैठक में विधायक हैनरी ने कार्यकर्ताओं को संबोदित करते हुए कहा की नार्थ हल्के में राहुल गाँधी जी के आगमन पर सभी कार्यकर्ताओ के साथ उनका भव्य स्वागत होगा। उन्होंने कहा की राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को मिलने वाला भारी जनसमर्थन कन्याकुमारी से लेकर दिल्ली और दिल्ली के बाद पंजाब में भी बदस्तूर जारी है। विधायक ने कहा की राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा ने जनता में जो हलचल पैदा की है, उससे कांग्रेस अपने अगले कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार के विरोध की राजनीति का स्वर बनाने में कामयाब हुई है जिससे 2024 के लोकसभा चुनावों मे जनता को राहुल गाँधी में देश का उज्व्वल भविष्य नजर आ रहा है । अंत हैनरी ने बताया की 15 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं संग एकत्रित होंगे उसके बाद दामोरिया पुल से होते हुए किशनपुरा चौंक से दोआबा चौंक, पठानकोट चौंक से रेरू चौंक पर यात्रा का रूट रहेगा और उन्होंने यह आश्वासन दिया की इस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी जी के साथ पदयात्रा कर इस यात्रा को ऐतहासिक यात्रा का रूप देंगे । इस बैठक में भारी संख्या में उत्तरी क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा के सम्बन्ध में हुई विशेष बैठक
previous post