जालंधर : फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और इस सीजन को बनाने के लिए कारोबारियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सीजन को लेकर पटाखा कारोबारी भी तैयार हैं।हमारे चैनल के सवालों के जवाब देते हुए एसीपी दमनवीर सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि पटाखों की खरीद, मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री संबंधी जांच की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक जालंधर में अटारी बाजार, कबीर नगर, सेंट्रल टाऊन, माई हीरा गेट, खिंगरा गेट, किला मोहल्ला, कोट किशन चंद, किशनपुरा मंदिर वाली गली, प्रताप बाग,समेत कई इलाकों की तंग गलियों में पटाखा गोदाम सक्रिय हो चुके हैं या होने के लिए तैयारियांकर रहे हैं इनमें से कई गोदामों में तो पिछले साल को नॉर्थ हल्का के एसीपी दमनवीर सिंह ने पकड़ कर मामला भी दर्ज किया जा चुका है जिसे इस साल बेचा जाना तय है। सूत्रों के अनुसार थोड़े से मुनाफे के लिए लोगों की जान को खतरे में डाले जाने की साजिशें हर साल की तरह इस साल भी रची जा चुकी हैं।वहीं अटारी बाजार में कई कारोबारी ऐसे हैं जोकि भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करके बैठेने की तैयारी में हैं और इन्होंने नवरात्रों , करवा चौथ, दशहरा के आसपास इन्हें बेचना शुरू कर देते है। जल्द ही हमारे चैनल के माध्यम से इन कारोबारियों के बारे में अगली किश्त में बताया जाएगा।







