जालंधर : पूर्व कांग्रेस पार्षद सुशील कालिया विक्की आत्महत्या मामला एक बार फिर से महोल गरमा गया है। आप को बता दे कई कल विक्की आत्महत्या मामला में राज कुमार शर्मा और विनोद शर्मा गिरफ्तार कर लिया था व आज आरोपी राज कुमार शर्मा और विनोद शर्मा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस को कोर्ट से दोनों का 2 दिन का रिमांड मिला।थाना न: 1 की पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व पार्षद सुशील कालिया के भाई राजेश कालिया जो कि भगत सिंह कॉलोनी में मैटल कास्टिंग की फैक्ट्री चलाते हैं इस मामले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद पिछले 4 महीने से शांत बैठी पुलिस ने एकदम हरकत में आकर अपना काम कर दिया है। पुलिस जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया जबकि अन्य 12 के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी। यह मामला 13 जुलाई को सुनवाई पर हाईकोर्ट में लगा हुआ है बता देंकि इस सुसाइड नोट में कालिया ने पूर्व विधायक केडी भंडारी, राजकुमार, उनकी पत्नी अंजू, आकाश शर्मा, जतिंद्र चोपड़ा, गिन्नी चोपड़ा निवासी शिव नगर, राजन शारदा उनकी बेटी कृतिका, अश्विनी, विनोद निवासीगण भगत सिंह कॉलोनी, राकेश मल्होत्रा निवासी इंडस्ट्रियल एरिया और जय महेंद्रू के नाम लिखे थे। आप को बता दे की यह मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद पुलिस ने किरकिरी से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं बीते दिन थाना न : 1 की पुलिस राज कुमार शर्मा और विनोद शर्मा को हिरासत में लिया था। जिसके बाद नार्थ से आप नेता के समर्थकों द्वारा थाना न :1 के बाहर हंगामा किया गया था। इस दौरान आप नेता ने थाना न : 1 के बाहर धरना लगा दिया था और भाजपा नेता पूर्व विधायक केडी भंडारी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी।