

अयोध्या में आज राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसमें भगवान राम ‘राजा राम’ के रूप में पूरे परिवार संग विराजमान होंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. यह आयोजन काशी और अयोध्या के 101 आचार्यों द्वारा अभिजीत मुहूर्त में संपन्न कराया जा रहा है भगवान राम के दरबार में भगवान राम, मां सीता, परम भक्त हनुमान के साथ ही भगवान राम के तीनों भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की भी प्रतिमाएं विराजमान हैं. राम दरबार की स्थापना मंदिर की पहली मंजिल पर होनी है. इसके बाद परकोटे में स्थित छह अन्य मंदिरों में भी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस खास पल के लिए गंगा दशहरा का खास दिन चुना गया है.









