

जालंधर : संत भाई रणजीत सिंह ढडरियां वाले गत दिवस स्पेस रेस आर्किटक्ट के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता स. अमरजीत सिंह अमरी, इंजीनियर ठाकुर उदय वीर सिंह, हरमीन स्वीटी, रितिका ठाकुर को आशीर्वाद दिया। भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों ने इंजीनियर ठाकुर उदय वीर सिंह के काम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ईमानदारी और मेहनत से अपने जीवन में काम करता है उसे सफलता जरूर प्राप्त होती है। सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता इसलिए मेहनत निरंतर करें। हमेशा कुछ नया सीखने की इच्छा रखें, क्योंकि सीखना सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अभ्यास या प्रयास को निरंतर और दीर्घकालिक रखें, बिना ज्यादा लंबे अंतराल के। साथ ही जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें और चुनौतियों को अवसरों के रूप में देखें। भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों ने कहा कि आज पूरे अमरी परिवार से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई। इस दौरान भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों को श्री गुरु नानक देव जी का चित्र प्रदान किया गया। इस चित्र को खुद हरमीन स्वीटी ने अपने हाथों से बड़ी मेहनत से बनाया है। भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों ने तस्वीर की काफी प्रशंसा भी की।
