

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो जालंधर की करियर काउंसलर भारती शर्मा को थल सेना भर्ती रैली तथा स्थानीय युवाओं को आगामी कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025-26 की तैयारी के लिए प्रेरित करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया।प्रशंसा पत्र सौंपते हुए डा. अग्रवाल ने भारतीय सेना भर्ती दफ्तर जालंधर के सहयोग से वर्ष 2025-26 के भर्ती सेशन में भारती शर्मा द्वारा अथक एवं समर्पित भावना से की गई मेहनत की सराहना की।उन्होंने कहा कि भारती शर्मा के निरंतर प्रयासों और व्यावसायिक नेतृत्व के कारण हाल ही में हुई भर्ती रैली में पिछले वर्षों की तुलना में युवाओं का पंजीकरण दोगुना से भी अधिक हो गया। उन्होंने निःशुल्क कोचिंग तथा काउंसलिंग सत्रों में उनकी सक्रिय भूमिका की भी प्रशंसा की।डा.अग्रवाल ने भारती शर्मा द्वारा किए गए अथक प्रयासों, सुचारु योजना और पेशेवर नेतृत्व को मिसाली करार देते हुए कहा कि इनके प्रयास सिविल एवं सैन्य सहयोग के उच्चतम मानकों को दर्शाते है।
