

फिल्लौर : पंजाब के फिल्लौर स्थित गांव संग ढेसियां में आज एक बड़ी घटना घटी है। बता दे कि यहाँ एक 10 वर्षीय लड़के के हाथ में मोबाइल फोन फट गया। जानकारी मुतबक यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बच्चा बाथरूम में फोन चला रहा था। ये धमाका इतना भयानक था कि इस धमाके में बच्चे का हाथ जल गया है, जबकि फोन पूरी तरह जलकर राख हो गया।परिवार के सदस्य छोटू यादव के अनुसार, उनका 10 साल का बेटा बाथरूम में मोबाइल फोन चला रहा था। इसी दौरान, अचानक फोन उसके हाथ में ही ब्लास्ट कर गया। धमाके के साथ ही बच्चा चीखते हुए बाथरूम से बाहर भागा। जब उसकी मां अंदर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि मोबाइल पूरी तरह जलकर राख बन चुका था।बच्चे के पिता ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा, “यह हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को मोबाइल देने के बजाय, उन्हें खेल-कूद और बाहरी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करें।यह घटना सभी अभिभावकों के लिए एक बड़ी सीख है कि बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखा जाए और उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
