जालन्धर ( एस के वर्मा ): पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी और हल्का उत्तरी के विधायक अवतार जूनियर हैनरी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कार्यकताओं को बधाई दी है जीत की ख़ुशी में उत्तरी हलके के कार्यालय में कांग्रेसी वर्करों का जमवाड़ा लगा रहा और कार्यकर्ताओं ने हैनरी का मुँह मीठा करवाया । पूर्व मंत्री हैनरी ने सभी कार्यकर्ताओ को जीत की बधाई दी और जनता को सम्बोदित करते हुए कहा की हिमाचल विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की जीत से सभी कार्यकर्ताओ का मनोबल बड़ा है और उससे यह स्पष्ट है की हिमाचल की जनता ने राहुल गांधी जी की सोच और उनकी योजनाओं पर अपनी मोहर लगाई है उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा की हिमाचल निवासियों ने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को चलता किया है और शून्य सीट प्राप्त करने वाली आम आदमी पार्टी को भी आईना दिखाया है। विधायक ने कहा की इसी विजय कर्म से कांग्रेस आगामी नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत प्राप्त करेगी। इस मोके पर कांग्रेसी नेता बब्बू सिदाना,सतीश धीर,रत्नेश सैनी,गौरव शर्मा नोनी,विकास तलवाड़,हैप्पी सागर,प्रदीप कुमार,विशाल गिल ,किशन लाल भोला,बंटू शर्मा,प्रो छतरपाल,रोक्की वरमानी,साहिल सेठी,अजय आनंद,नवन सेठी,दर्शन नामधारी,अजय आनंद,मनोज आनंद,गौरव भंडारी,मोंटी शर्मा आदि भारी संख्या में मौजूद थे।







