जालन्धर ( एस के वर्मा ): जिला कांग्रेस के शहरी प्रधान राजेन्द्र बेरी व मीत प्रधान बनाने पर उनको हार्दिक बधाई देने राघव जैन अपनी टीम सहित जिला कांग्रेस भवन पहुंचे इस मौके पर जिला कांग्रेस के शहरी प्रधान राजेंद्र बेरी को शाल भेट बधाई दी इस मौके पर राघव जैन ने कहा कि जो भी कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रधान राजा वडिंग ने जालंधर जिले के पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी को जिला प्रधान नियुक्त किया है बहुत ही सौभाग्य व आने वाले नगर निगम चुनावों में नतीजा बिल्कुल सामने आएगा राजिंदर बेरी के बनने पर नगर निगम चुनावों में बहुत बड़ी कांग्रेस की जीत होगी इस मौके पर उन्होंने उनके साथ बने सीनियर मीत प्रधान मनोज कुमार,मीत प्रधान मनु वडिंग को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी इस खुश के मौके पर सभी को लडडू खिलाकर खुश मनाई गई इस मौके पर उनके साथ दीपक खोसला प्रधान यूथ कांग्रेस डिस्ट्रिक्ट,शुभम अरोड़ा एन यू एस ई के प्रधान,शुभम चलाना, कोनार्क जैन, शिवा सहोता, अक्षित कोहली, महिला प्रधान कंचन ठाकुर,पलवी व अन्य कांग्रेस वर्कर मजूद रहे