जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): कांग्रेस के पार्षद विक्की कालिया सुसाइड मामले में इंसाफ ना मिलने के कारण परिजनों ने संस्कार करने से मना कर दिया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक थाना नं: 1 की पुलिस ने विक्की कालिया के सुसाइड नोट के आधार पर सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सुशील कालिया आत्महत्या के बाद मिले सुसाइड नोट में लिखे हुए सभी नाम पर मामला दर्ज हुआ है।
पत्रकारो से बातचीत करते हुए एडीसीपी सिटी 1 बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि सुशील कालिया ने आत्महत्या के दौरान जो सुसाइड नोट छोड़ा था उसमें जो भी नाम लिखे गए थे। उन सब पर मामला दर्ज किया गया है। बता दे की सुसाइड नोट में सुशील कालिया ने भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी का नाम भी लिखा गया था। जानकारी अनुसार केडी भंडारी व सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार एफआईआर नंबर 14 में धारा 306 आईपीसी के अधीन केस दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक के भाई राजेश कालिया के ब्यानों पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केस दर्ज होने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी फ़रार बताए जा रहे है। क्योंकि विक्की कालिया ने सुसाइड नोट में केडी भंडारी का नाम भी लिखा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पर्चा दर्ज कर किसी की गिरफ़्तारी नहीं की है।अब देखना होगा कब तक पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारी इस लोगो को कब तक गिरफ्तार करते हैं