दिल्ली चुनाव से पहले जहां दिल्ली में सियासत गरमाती जा रही है, वहीं देशभर में भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। आपको बता दें कि इसके पीछे कारण केजरीवाल द्वारा संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी को पत्र लिखे जाने का मामला है, जिस पर देशभर के भाजपा नेताओं ने अपने-अपने बयान दिए हैं।इसी बीच भाजपा जालंधर सेंट्रल मंडल के तेजतर्रार महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर चंदन रखेजा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को उनके पत्र पर अपनी राय देते हुए तीखा हमला बोला। चंदन ने अपने बयान में कहा कि केजरीवाल को संघ से सवाल करने के बजाय संघ से समर्पण सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को देश के लिए समर्पित संघ से जुड़े लोगों का त्याग और समर्पण सीखना चाहिए। देश में संघ द्वारा किए जा रहे निःस्वार्थ और निष्काम सेवा कार्यों को समझना चाहिए।केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए चंदन रखेजा ने कहा कि केजरीवाल मीडिया में बने रहने के लिए ऐसी बेबुनियाद बातें न करें और सबसे गंभीर मुद्दों से लोगों का ध्यान न भटकाएं। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि केजरीवाल उन किसानों को यह कब बताएंगे जिनसे उन्होंने नवंबर 2022 से स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था?इसके अलावा पंजाब में महिलाओं और बुजुर्ग माताओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का जो वादा किया था, उस पर कब जनता को पत्र भेजकर जानकारी देंगे कि यह सब लागू किया जा रहा है। ईंजी. चंदन रखेजा ने कहा कि केजरीवाल देश और दिल्ली की जनता को गुमराह नहीं कर सकते क्योंकि जनता अब उनकी सच्चाई जान चुकी है।